Tokyo Paralympics: अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, टोक्यो पैरालंपिक में जीता दूसरा मेडल

नई दिल्ली. 19 साल की अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में गोल्ड के बाद ब्रॉन्ज मेडल जीत इतिहास रच दिया है. अवनि महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच1 में तीसरे स्थान पर रहीं. अवनि ने कुछ दिनों पहले ही महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में गोल्ड मेडल जीता था. टोक्यो पैरालंपिक में यह भारत का 12वां पदक है. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत अब तक 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. हाई जंप में ही भारत को 4 पदक मिले हैं. यह पैरालंपिक इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने 2016 में रियो पैरालंपिक में 2 गोल्ड सहित 4 मेडल जीते थे.

अवनि लेखरा एक ही ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं. भारत की तरफ से ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में सबसे ज्यादा तीन पदक जोगिंदर सिंह बेदी ने जीते हैं. बेदी ने 1984 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक खेलों में एक रजत और दो कांस्य पदक पदक जीता था. बेदी ने गोला फेंक में रजत पदक, जबकि चक्का और भाला फेंक में कांस्य पदक जीते थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांस्य पदक जीतने पर अवनि लेखरा को बधाई दी और कहा कि उनके शानदार प्रदर्शन से उन्हें बहुत खुशी हुई. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘’टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए गौरव का एक और क्षण. अवनि लेखरा के शानदार प्रदर्शन से बेहद उत्साहित हूं. देश के लिए कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाइयां. भविष्य के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.’’