Team India ने लगाया जीत का शतक, पाकिस्तान को दी पटकनी, 7 कप्तानों ने ऐसे पहुंचाया शिखर पर

टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में (India vs West Indies) भारत को 8 रन से जीत मिली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी विंडीज टीम को पटकनी दी. भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए. जवाब में कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुआई वाली कैरेबियाई टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. यह भारत की टी20 इंटरनेशनल में 100वीं जीत है. वह ऐसा करने वाली दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम है, लेकिन टीम ने इसके साथ पाकिस्तान (Pakiatan) के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा.

भारत ने टी20 इंटरनेशनल मैच के रिकॉर्ड को देखें तो उसने अब तक 155 मुकाबले खेले हैं. 97 में उसे जीत मिली है, जबकि 3 मुकाबले टाई रहे. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जो 3 मैच टाई के खाते में दर्ज हैं, उन्हें भी भारत ने सुपर ओवर या बॉलआउट में जीता. ऐसे में यह उसकी ओवरऑल 100वीं जीत है. 51 में उसे हार मिली है, 4 मुकाबले रद्द हुए हैं. टीम इंडिया सबसे कम मैचों में 100 जीत दर्ज करने वाली टीम बनी. इससे पहले पाकिस्तान ने 164 मैच में यह कारनामा किया था. भारत और पाकिस्तान के अलावा दुनिया की अन्य कोई टीम अब तक 100 जीत का आंकड़ा नहीं छू सकी है. पाकिस्तान ने सबसे अधिक 117 मुकाबले जीते हैं.

धोनी से लेकर रोहित ने बनाया कीर्तिमान

टीम इंडिया के टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो 7 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है. यानी टीम को यहां तक पहुंचाने में इनका रोल अहम रहा है. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बतौर भारतीय कप्तान सबसे अधिक 42 टी20 मैच जीते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 32, रोहित शर्मा ने 20, सुरेश रैना ने 3 जबकि शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और वीरेंद्र सहवाग ने बतौर कप्तान एक-एक टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले जीते हैं.

1993, 2009 और अब 2022

टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के 100वीं जीत की बात करें तो हमें 29 साल पीछे जाना होगा. भारत को वनडे में 100वीं जीत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1993 में मिली थी. फिर टीम ने 2009 में श्रीलंका को हराकर टेस्ट में 100 जीत दर्ज की थी. अब वेस्टइंडीज को हराकर टी20 की 100वीं जीत मिली है. भारत ने अब तक 560 टेस्ट में से 166 में जबकि 1002 वनडे में से 521 में जीत दर्ज की है.

रोहित की बतौर कप्तान लगातार 8वीं जीत

रोहित शर्मा को पिछले टी20 के बाद वनडे टीम की नया कप्तान बनाया गया था. वे नया कप्तान बनने के बाद अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं और लगातार 8 मुकाबले जीते हैं. रोहित की कप्तानी में पहले टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की. फिर वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी. अब टीम ने टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया टी20 पर अधिक फोकस कर रही है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) होना है. भारतीय टीम 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है.