बीजेपी मुख्यालय में बम की सूचना निकली फर्जी, मैसूर से आया था फोन

भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में एक शख्स ने फोन कर मुख्यालय में बम होने की सूचना दी. दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित बीजेपी मुख्यालय में शनिवार को फोन आया कि मुख्यालय में बम है.

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के मुख्यालय में एक शख्स ने फोन कर मुख्यालय में बम होने की सूचना दी. दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित बीजेपी मुख्यालय में शनिवार को फोन आया कि मुख्यालय में बम है. इस कॉल के बाद बीजेपी मुख्यालय में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुख्यालय की जांच की. जांच के बाद पता चला कि यह कॉल फर्जी है. पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि कॉलर मैसूर (कर्नाटक)का रहने वाला है. यह कॉल तकरीबन 11 बजे की गई थी. हालांकि अभी तक बीजेपी की ओर से कोई बयान नहीं आया.