2011 विश्व विजेता टीम का हीरो था यह बॉलर, ऐसे खत्म हुआ करियर

भारत के लिए आखिरी बार 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को फैंस जानते ही होंगे. मुनाफ पटेल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे और उन्होंने टीम को वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. इसके बाद से खराब फिटनेस की वजह से वो टीम से बाहर हो गए थे और फिर टीम में वापसी नहीं कर पाए.

लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद पिछले साल ही इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मुनाफ का जन्म गुजरात के भरूच जिले के इकहर गांव में 12 जुलाई 1983 को हुआ. मुनाफ ने इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.

मुनाफ ने अपने पहले ही मैच में 97 रन देकर सात विकेट लिए थे और अपनी रफ्तार से सनसनी मचा दी थी. अपने करियर की शुरुआत में मुनाफ 145 से अधिक की स्पीड से गेंद डालते थे.

मुनाफ ने 2011 वर्ल्ड कप में जहीर खान और युवराज सिंह के बाद सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए थे. इसमें सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी परफॉर्मेंस को आज भी याद किया जाता है. इस मैच में उन्होंने 40 रन देकर दो विकेट लिए थे.