पुलिस ने शातिर चोर को चोरी का माल सहित पकड़ा

सिटी क्राइम/ पियूष शिवहरे/महिमा न्यूज़/ग्वालियर| शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने चोर चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया
पुलिस ने मीडिया को बताया कि इस चोर पर पिछले कई वर्षों से चोरी के विभिन्न अपराध कोतवाली थाना में दर्ज है जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत दिनांक 13/6/2018 मैं अपराध क्रमांक 198 /18,दिनांक 25/11/ 2017 में अपराध क्रमांक 312/17,दिनांक 10/03/*2019 में अपराध क्रमांक 117/19 ,दिनांक 12 /8/2019 अपराध क्रमांक 246/ 18 के तहत धारा 457, 380 धारा 379 के विभिन्न मामले दर्ज हैं उपरोक्त सभी मामलो में पुलिस ने चोर को माल सहित थाना
प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अजय चन्ना एवं उनकी टीम द्वारा आरोपि पकड़ा इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक अजय चनना साथ उप निरीक्षक जेपी सिंह उप निरीक्षक आनंद बाजपाई पीएसआई दिव्या तिवारी प्रधान आरक्षक जितेंद्र जाट प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक मोहन सिंह प्रधान आरक्षक वेद राम शर्मा प्रधान आरक्षक राम कुमार दुबे तथा आरक्षक जनक सिंह आरक्षक संदीप सिंह आरक्षक माखन सिंह आरक्षक रमेश सिंह आरक्षक इशाक मोहम्मद आरक्षक जितेंद्र सक्सेना की सराहनीय सराहनीय भूमिका रही।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group