कई वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा

 पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़/ग्वालियर|  पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन राजा बाबू सिंह द्वारा अंतर राज्य फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तारी एवं फरार आरोपी आरोपियों की धरपकड़ हेतु जोन स्तरीय एक टीम का

गठन किया गया है। एस.पी ग्वालियर नवनीत भसीन के आदेश अनुसार चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा पंकज पांडे के नेतृत्व में टीम के द्वारा जिला ग्वालियर के थाना थाना मोहना के वर्ष 2003 के प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी विरेंद्र सिंह ऊर्फ वीरू पुत्र विजय सिंह सिकरवार निवासी ग्राम आयेला थाना सैया जिला आगरा एवं थाना बिलौआ के  वर्ष 2009 के प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी अनार सिंह पुत्र सरनाम सिंह यादव निवासी नगर थाना फतेहाबाद जिला आगरा उत्तर प्रदेश को दिनांक 23.3.19 को रात्रि में गिरफ्तार किया गया है।स्थाई वारंटी ओं को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एस.एस परमार ,प्रधान आरक्षक हरिओम शर्मा ,आरक्षक विजय गुर्जर, शिवशांत पांडे एवं नीरज यादव की सराहनीय भूमिका रही है।इस पूरी कार्रवाई के लिए पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा स्थाई वारंटीओं को पकड़ने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा भी की गई है।

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group

Mahima Express Media Group