ग्वालियर में अधिकारियों की लापरवाही, सचिन तेंदुलकर रोड, फालका बाजार की सड़क जर्जर

ग्वालियर. शहर की सडकों की दुर्दशा भरी तस्वीर नहीं बदल सकी। 11 सितंबर से 3 अक्टूबर तक केंद्रीय मंत्री, सांसद और प्रभारी मंत्री की बार-बार बैठकें होने के बाद भी स्थिति यह है कि शहर की मुख्य सडकें भी गड्ढो मे ही समाई हुई है। पिछले दो दिन में हुई बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी भरने के साथ ये सडकें दलदली हो गई है जिस कारण इनसे आवागमन खतरनाक हो चुका है।
नाका चंद्रवदनी से झांसी थाने तक की रोड खराब
नका चंद्रवदनी-तपोवन और सचिन तेंदुलकर रोड की स्थिति ज्यादा खराब है। फालका बाजार सडक भी जर्जर हो चुकी है। वहीं नाका चंद्रवदनी से झांसी थाने तक की रोड की दुर्दशा बताती फोटो वायरल होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इसे फिर मोटरेबल कराया। बीते महीने भी इसे मोटरेबल कराया गया था
भाजपा पार्षद की चेतावनी
पेंच रिपेयरिंग न हुई तो 15 दिन बाद निगम मुख्यालय के बाहर बहा दूंगी खून
बसंत विहार से चेतकपुरी तक की सड़क की जर्जर हालत को लेकर भाजपा पार्षद अपर्णा पाटिल ने नगर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बुधवार को इस सड़क के गड्डे में खड़े होकर वीडियो जारी कर कहा- यहां रहने वाले लोग 100 प्रतिशत टैक्स चुकाते हैं। लेकिन इनको सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा। बसंत विहार से चेतकपुरी तक की सड़क लंबे समय से जर्जर है। दो बार इसे बनाने के लिए अलग-अलग फाइलें चलीं, लेकिन काम एक भी बार नहीं हुआ। फिर पेंच रिपेयरिंग के लिए 40 लाख रुपए की फाइल तैयार हुई और टेंडर 80 लाख रुपए का लगा। उसके बाद भी अब तक काम नहीं हुआ और जनता अपना खून इस सड़क पर बहा रही है। अब यदि अगले 15 दिनों में इस सड़क का पेंच रिपेयर नहीं किया गया। तो मैं नगर निगम मुख्यालय के बाहर अपना खून बहा दूंगी।