बारिश से हुई क्षति का जायजा लेने खेतो में पहुंचे कलेक्टर, किसानों को ढांढस बंधाया, बोले शत प्रतिशत मुआवजा मिलेगा

श्योपुर, कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बारिश से धान की फसल में क्षति आंकलन के लिए आज प्रेमसर.ढोटी क्षेत्र का भ्रमण किया तथा खेतो में पहुंचकर फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने किसानों को ढांढस बंधाते हुए विश्वास दिलाया कि जिन किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई हैए उन्हें शत प्रतिशत मुआवजा दिया जायेगा। उन्होने किसानों को शासन एवं प्रशासन की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि नुकसान का पूरा मुआवजा प्रदान किया जायेगाए इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है तथा पटवारियों को तीन दिन गांव में रूककर ही सर्वे की रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिये गये है। पंचायत सचिव और कृषि विभाग के अमले को भी सर्वे में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है।
इस दौरान उन्होने दर्जनभर से अधिक खेतो पर पहुंचकर धान की फसल में हुए नुकसान का अवलोकन किया और राजस्व अमले को निर्देश दिये कि खेतो में पानी भर जाने से धान नीचे गिर गई है और खलीहानो में रखी धान जो पानी में डूब गई हैए उनका शत प्रतिशत मुआवजा प्रदान किया जाये। सर्वे कार्य में लापरवाही पर पटवारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही तत्काल की जायें। भ्रमण के दौरान एसडीएम गगन सिंह मीणाए तहसीलदार मनीषा मिश्राए उप संचालक कृषि मुनेश शाक्यए कृषि वैज्ञानिक डॉ कायम सिंहए नायब तहसीलदार प्रेमसर शैलेन्द्र देव सिंह आदि मौजूद रहें।
अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश निरस्त
कलेक्टर द्वारा लगातार बारिश के चलते सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिये है। उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी पटवारी गांव में रूककर फसल क्षति का आंकलन करें तथा तीन दिवस में रिपोर्ट दी जाये। लापरवाह पटवारियों के विरूद्ध तत्काल निलंबन की कार्यवाही की जाये। जो पटवारी अवकाश पर गये हैए उन्हें तत्काल ड्यूटी पर बुलाया जायें। कृषि विभाग एवं पंचायत सचिवों के सहयोग से सर्वे की रिपोर्ट शीघ्रता से तैयार की जायें। बारिश से हुई फसल क्षति के आंकलन में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जायें। जिन किसानों का नुकसान हुआ हैए उन्हें पूरा मुआवजा प्रदान किया जायें। शिकायत मिलने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।