MP हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में ही कम हो रही लंबित केसों की संख्या
ग्वालियर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या 43 है। अब केवल 10 पद रिक्त है। यह एमपी के इतिहास में जजों की सर्वाधिक संख्या है। हालांकि इतनी अच्छी स्थिति के बाद भी लंबित केसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। महज हाईकोर्ट की प्रिंसिपल सीट जबलपुर में लंबित केसों की संख्या में बेहद मामूली की कमी आई है। इन्दौर बेंच में पेंडिंग केसों की संख्या घटने की जगह बढ़ रही है। केवल ग्वालियर बेंच में लंबित केसों की संख्या में थोड़ी ही सही, लेकिन लगातार कमी आ रही है। ऐसे में यह सवाल यह है कि केवल ग्वालियर बेंचों में ही कमी क्यों आ रही है। जबलपुर और इन्दौर में लंबित केसों का पहाड़ कैसे कम होगा। यह गौरतलब है कि इससे पहले 7 अप्रैल 2016 में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सर्वाधिक 40 जज थे।