ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट को नवंबर में मिलेगी रफ्तार, शुरू होगी भूमि कब्जा प्रक्रिया
ग्वालियर. ग्वालियर से आगा के बीच 4613 करोड रुपये की लागत से प्रस्तावित 88400 किमी लंबे सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अब नवंबर माह के अंत तक शुरू हो पाएगा। इसका कारण यह है कि निर्माण कार्यका ठेका लेने वाली जीआर इंफ्रा कंपनी को अभी जमीन का भौतिका कब्जा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा दिया जाना बाकी है।
502 हेक्टेयर भूमि का किया जा रहा अधिग्रहण
टेंडर की शर्तों के अनुसा 90 प्रतिशत जमीन का भौतिक कब्जा मिलने के बाद ही कंपनी कार्य शुरू कर सकेगी। नवंबर में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी जिसमें प्राथमिक रूप से सरकारी और वन भूमि पर कब्जा दिया जाएगा। इसके अतिक्ति जिन निजी भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है वहां डिमार्केशन कराया जाएगा। इसके लिए बैकहो लोडर मशीनों से भूमि समतलीकरण कार्य किया जाएगा।
अक्सर देखा गया है कि मुआवजा मिलने के बाद भी कुछ लोग अंतिम समय तक जमीन नहीं छोड़ते, इसलिए एनएचएआई पहले जिला प्रशासन के माध्यम से कब्जा लेने की प्रक्रिया पूरी करेगा और उसके बाद भूमि को निर्माण कंपनी को उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 502 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें आगरा, धौलपुर, मुरैना और ग्वालियर जिले शामिल हैं। इनमें सर्वाधिक भूमि मुरैना जिले में और सबसे कम ग्वालियर में अधिग्रहित हुई है। ग्वालियर के सुसेरा गांव में मात्र 1.08 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है।