शहर में अपराध के लिये कोई जगह नहीं -एसएसपी
ग्वालियर. एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कंट्रोल रूम के सभागार में रविवार को क्राइम मीटिंग ली है। एसएसपी न7े एक-एक थाना में अपराध का ग्राफ और उसके समाधान को लेकर चर्चा की है। क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने डबरा और भितरवार थाना प्रभारियों को ब्लातकार के मामले में सुस्त चाल पर फटकर लगाई है और साथ ही मुरार, विश्वविद्यालय, बहोड़ापुर व जनकगंज थाना को सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही मिलने पर आंखे तरेरी है।
ठसके अलावा थाना थाना झांसी रोड और महाराजपुरा को अपराध पर कन्ट्रोल और अपराधियों की धरपकड़ के लिये शाबासी भी दी। क्राइम मीठिंग में एसएसपी सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि ऐसे बदमाश जो जेल से जमानत पर बाहर निकलने के बाद फिर बदमाशी कर रहे है। उन पर निगरानी रखें । उनकी जमानत खारिज कराने के लिये कार्यवाही करें। अपराध के लिये जिले में कोई जगह नहीं है।
सीएम हेल्पलाइन पर दो को मिली शाबासी
समीक्षा बैठक में जब सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई तो थाना प्रभारी महाराजपुरा धर्मेंद्र सिंह और झांसी रोड थाना प्रभारी शक्ति सिंह की सराहना की।उनके थाने में सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की प्रशंसा की। अन्य थानों में सीएम हेल्पलाइन पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। साथ ही 100 दिन से पुरानी सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के लिए सीएसपी व एसडीओपी को निर्देशित किया कि वह पता लगाए कि इनके निराकरण में क्या कमी हो रही है।
फिल्ड में दिखे पुलिस
सभी थाना प्रभारियों को कड़ाई से आदेश दिया कि थानों में तैनात बल ज्यादा से ज्यादा समय फिल्ड में दिखना चाहिए, ताकि आमजन बेखौफ रहे और अपराधियों में पुलिस का भय रहे। इस अवसर पर एएसपी विदिता डागर, एएसपी अनु बेनीवाल सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।