धनतेरस बाजारों में करोड़ों रूपयों का व्यापार, सराफा बाजार में नहीं जा सकेंगे वाहन

ग्वालियर. धनतेरस से 5 दिवसीय दीपावली का त्यौहार शुरू हो रहा है। शहर के प्रमुख सराफा बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रहेगी। इस अवसरों पर ऑटोंमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स , ज्वेलरी सेक्टर में करोड़ों रूपयों का व्यापार होने की अनुमान है। त्यौहार पर सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर डेढ़ हजार से अधिक जवान एवं अधिकारी शहर के बाड़ा स्थित सराफा बाजार, मुरार सदर बाजार स्थित सराफा बाजार और किलागकेट स्थित सराफा में तैनात किये जायेंगे।

प्ुलिस ने इन बाजारों के आसपास ट्रैफिक के पुष्ता इंजजाम किये है। 15 नयी पार्किंग तैयार की गयी है।जिससे बाजारों पहुंचने वाले खरीदारों को परेशानी न हो। बड़े व 4 पहिया वाहन शनिवार की सुबह से ही बाजार में नहीं आ जा सकेंगे। लेकिन शाम को भीड़ बढ़ते ही सराफा बाजारों को नो व्हीकल जोन में बदल दिया जायेगा और साथ ही रूट डायवर्सन प्लान लागू किया जायेगा।

भीड़ बढ़ते ही नो व्हीकल जोन बन जाएगा सराफा

पुलिस का प्लान है कि धनतेरस पर सुबह से ही बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश रोकेंगे और दोपहर या शाम जब बाजार में खरीदारों की चहल-पहल बढ़ जाएगी तो यहां सभी तरह के वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। धनतेरस पर शाम 6 से 7 बजे के बाद अचानक बाजारों में चहल-पहल बढ़ जाती है और यह बाजार रातभर खुलते हैं।

पुलिस ने किया रूट डायवर्ट

कंपू से बहोड़ापुर आने वाले वाहनों को मांडरे की माता, अचलेश्वर चौराहा से इंदरगंज होकर शिंदे की छावनी या सिकंदर कम्पू से गिरवाई, गोल पहाड़िया होकर निकाला जाएगा। इसी तरह वापसी में भी इसी रूट से वाहन कंपू आ सकेंगे।

जो वाहन रॉक्सी पुल स्काउट गेट, माधौगंज, गांधी गोलंबर, हनुमान चौराहा, पाटनकर चौराहा, सूर्यनारायण मंदिर एवं हुजरात पुल से महाराज बाड़ा की ओर जाते हैं वह सभी वाहन प्रतिबंधित रहेगे।

रॉक्सी पुल से हनुमान चौराहा की ओर जाने वाले दो पहिया वाहन स्काउट गेट, पिछाड़ी ड्योडी, लाला का बाजार गांधी गोलंबर से होकर जा सकेंगे।

पाटनकर चौराहा से दो पहिया वाहन सूर्य नारायण मंदिर से हुजरात पुल की ओर जा सकेंगे।

यह है पार्किंग व्यवस्था

महाराज बाड़ा, सराफा व आसपास के बाजारों में हुजरात मंडी पार्किंग, गजराजा स्कूल पार्किंग, खासगी बाजार दूरसंचार विभाग पार्किंग, कोतवाली थाने के सामने, हनुमान चौराहा रोड खासगी बाजार, अग्रसेन मार्केट के सामने पार्किंग, राठौर पैलेस पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग कम्पू, अलंकार होटल हॉस्पिटल रोड निगम मार्केट के पास दाल बाजार रोड, नाट्य मंदिर के पास हॉस्पिटल रोड, दीनदयाल टू-व्हीलर पार्किंग नया बाजार, हॉस्पिटल बाउंड्री से राजपायगा तिराहा, इंदरगंज जिला न्यायालय वैरिगेटिंग पार्किंग, धर्मशाला से रेसीडेंसी होटल तक पार्किंग, राजीव प्लाजा पार्किंग, गिर्राज मंदिर पार्किंग पर खरीदार अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।