दिनदहाडे डकैती 5 हथियारबंद बदमाश लूट कर ले गये 12 तोला सोना 10 लाख रूपये नगद कैश

मुरैना. पांच हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक मावा कारोबारी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी और बेटी को कट्टे की नोंक पर बंधक बनाकर घर से 10 लाख रूपये नगद और 12 तोला सोना लूट कर मौके से फरार हो गये। यह घटना बुधवार की दोपहर 1 -3 बजे के बीच है। शहर के स्टेशन रोड थाना इलाके में हुई है। घटना के बाद एसपी समीर सौरभ घटनास्थल पर पहुंचे। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस भी जांच में जुटी है। घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें 4 आरोपी बाहर निकलते नजर आ रहे हैंे।
बेटी ने दरवाजा खोला तो धक्का देकर अंदर घुसे बदमाश
मावा व्यापारी नवल किशोर गुप्ता की बेटी सिमरन ने बताया- दोपहर करीब 1:15 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। मुझे लगा कि दुकान से पापा के लिए कोई खाना लेने आया होगा। मैंने दरवाजा खोला तो उन लोगों ने कहा कि आपके पापा ने हमें काम के लिए भेजा है। जब मैं पापा को फोन लगाने लगी तो एक नहीं बल्कि 5 हथियारबंद बदमाश धक्का देकर सीधे अंदर घुस आए