CSP हिना खान ने लगाये जयश्री राम के नारे. सिटीसेंटर स्थित एडवोकेट अनिल मिश्रा का घर और ऑफिस पुलिस छावनी में तब्दील, भारी तादाद में पुलिस बल तैनात

ग्वालियर. 15 अक्टूबर को एडवोकेट अनिल मिश्रा जी जन्मदिन है वह इस मौके को गंवाना नहीं चाहते है। पटेल नगर स्थित मंदिर में अखंड रामायण का पाठ कराना चाहते थे। शुरू में पुलिस राजी नहीं थी तो वह सड़क पर टेंट लगाकर अखंड रामायण के लिये तैयार हो गये। इस बीच पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए जिला प्रशासन की मंजूरी के साथ मंदिर पर अखंड रामायण के लिये तैयार हो गये। दरअसल, हाईकोर्ट के एडवोकेट अनिल मिश्रा द्वारा अंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के विरोध में दलित संगठनों ने 15 अक्टूबर को ग्वालियर में कड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। वही, संवर्ण समाज के संगठनों ने भी 15 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन करने की धमकी दी है।

जब सीएसपी हिना खान ने सड़क पर टेंट लगाने से रोका तो एडवोकेट अनिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ बात करने के लिये पहुंचे तो इस संबंध सीएसपी ने कहा आप जिला प्रशासन की ओर कार्यक्रम करने की अनुमति ले आईये तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी। इस बाद पर एडवोकेट अनिल मिश्रा ने कहा जब धर्म परिवर्तन होता तब किसी मंजूरी आवश्यकता नहीं है और अनिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ जयश्री राम के नारे लगाने लगे तो एवज में सीएसपी हिना खाने 7-8 बार जयश्रीराम के नारे लगाये तो अनिल मिश्रा अपने समर्थकों के वापिस अपने ऑफिस लौट आये।

सिटीसेंटर के पटेलनगर में चारों तरफ से आने-जाने वालों पर पुलिस की कड़ी चैंकिंग के बीच से होकर आम नागरिकों को निकलना पड़ रहा है। सुबह से लेकर शाम ़6 बजे पुलिस कड़ी चैकिंग है। जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है तो पुलिस मुस्तैदी और बढ़ाई जा रही है। इस आन्दोलन के सूत्रधार एडवोकेट अनिल मिश्रा के चारों ओर से समर्थकों और कार्यकर्त्ताओं ने घेर रखा है।