चेकिंग के दौरान पकड़ा स्कॉर्पियो चालक, डीएम के आदेश का उल्लंघन करने पर लायसेंसी रायफल व कारतूस किए जप्त

ग्वालियर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार अतुल कुमार सोनी में थाना प्रभारी थाटीपुर निरी. विपेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा को थाना बल की टीम को विवेकानंद चौराहा पर वाहन चेकिंग हेतु लगाया गया। दौराने वाहन चेकिंग पुलिस टीम को एक बिना नम्बर की स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखी, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोककर चेक किया तो उसमें एक व्यक्ति 275 बोर रायफल मय 03 जिंदा राउण्ड के बैठा हुआ मिला।
पूछताछ में उसने अपना नाम भंवर सिंह राजावत पुत्र रामविहारी राजावत उम्र 33 साल निवासी शिवनगर कुम्हरपुरा थाटीपुर का होना बताया। उक्त व्यक्ति के पास से मिली रायफल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने रायफल स्वयं की होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त रायफल का लायसेंस चेक कर रायफल को धारण करने एवं लेकर चलने हेतु वैध अनुमति चाही गई तो उसके द्वारा कोई अनुमति न होना बताया। उक्त व्यक्ति का यह कृत्य कलेक्टर का उल्लंघन होकर धारा 223 (क) बीएनएस के तहत दण्डनीय होने से मौके पर भंवर सिंह राजावत से एक 275 बोर लायसेंसी रायफल, तीन 275 बोर के जिंदा कारतूस एवं उक्त रायफल का लायसेंस विधिवत जप्त किया जाकर थाना थाटीपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जप्त हथियार
एक 275 बोर लायसेंसी रायफल, तीन 275 बोर के जिंदा कारतूस एवं उक्त रायफल का लायसेंस