विश्वविद्यालय परिसर में निर्माण कार्य में बाधा को लेकर कुलसचिव ने सीएसपी को लिखा पत्र

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार बाधा डाली जा रही है। इस संबंध में कुलसचिव ने मंगलवार को सीएसपी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।कुलसचिव ने पत्र में उल्लेख किया है कि विश्वविद्यालय परिसर में पीएम ऊषा द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं के तहत निर्माण कार्य चल रहे हैं,किंतु कुछ बाहरी लोग आकर मजदूरों को डराते-धमकाते हैं और काम रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं।यह लोग विवि की जमीन पर अवैध रूप से भी कब्जा कर चुके हैं।साथ ही जो विवि की भूमि है उस पर भी कार्य नहीं होने दे रहे हैं।इस तरह की गतिविधियों से न केवल निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। बल्कि जो निर्धारित समय दिया गया है उसमें कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है।अगर समय पर कार्य पूरा नहीं होता है तो दी गई राशि लेप्स हो जाएगी। और और छात्रों को एक सुविधा से वंचित होना पड़ेगा।
कुलसचिव ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि परिसर में सुरक्षा बढ़ाई जाए और निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि विकास कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके। गत दिवस एक पत्र जिला प्रशासन को भी लिखा गया है।
विश्वविद्यालय के कब्जे वाली जमीन पर पीएम ऊषा द्वारा स्वीकृत परियोजना के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग का पत्र भी विवि को आया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूरा किया जाए।इस हेतु सीएसपी विवि को पत्र लिखकर पुलिस बल की मांग की गई है। जल्द ही निर्माण कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा।
डॉ.विमलेंद्र सिंह राठौर, पीआरओ, जेयू