ग्वालियर व्यापार मेले में पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर की 173 दुकानें होंगी आवंटित, 14 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण इस वर्ष दुकानों का आवंटन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करेगा। मेला सचिव एसबी त्रिपाठी ने बताया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर की 173 दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। आवेदक कहीं से भी एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही मेला परिसर में भी एमपी ऑनलाइन का कैंप 14 अक्टूबर से संचालित रहेगा।

अब तक 52 आवेदकों को नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र जारी किए जा चुके हैं, जिससे प्राधिकरण को 5 लाख 14 हजार रुपये से अधिक राशि प्राप्त हुई है। मेला प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि आवेदन से पूर्व नो-ड्यूज प्राप्त करना अनिवार्य है। सभी बकायादारों से बकाया राशि जमा कर तत्काल प्रमाण-पत्र लेने के लिए कहा गया है, ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। बकायादारों की सूची कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है।