जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग, दूसरे पक्ष ने भी किया पथराव, पुलिस ने 7 लोगों की पर की एफआईआर दर्ज

ग्वालियर. जमीन विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों द्वारा गोलीबारी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में दिखाई दे रहा है कि बदमाशों ने लायसेंसी हथियार से हवाई फायर किया। जिसके जवाब में दूसरे पक्ष ने पथराव कर दिया। यह घटना रविवार की दोपहर ग्वालियर थाने इलाके की हे। पुलिस ने इस मामले में 7 बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। गिरवाई गांव निवासी नरेन्द्र कुशवाह अपने परिवार के साथ छत्रीमंडी निवासी दीक्षित की जमीन पर बटाई का काम करते हैं। रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे जब नरेन्द्र अपने परिवार के साथ खेत पर काम कर रहे थे। तभी एक दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाश कारों में सवार होकर वहां पहुंचे। उन्होंने जमीन पर अपना हक जताते हुए नरेन्द्र को धमकाना शुरू कर दिया।
क्या है मामला
नरेंद्र कुशवाहा द्वारा इसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई। इसी दौरान, हथियारबंद बदमाशों में से एक ने अपनी लाइसेंसी राइफल से हवा में फायर कर दिया। फायरिंग होते ही नरेंद्र का परिवार भड़क उठा और उन्होंने बदमाशों पर पथराव करना शुरू कर दिया।
पथराव और फायरिंग की यह पूरी घटना नरेंद्र कुशवाहा के एक अन्य साथी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। पथराव होता देख सभी हथियारबंद बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। नरेंद्र ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
7 लोगों पर एफआईआर दर्ज
प्ुलिस ने नरेन्द्र की शिकायत और वीडियो के आधार पर गौरव, विनोद, दिनेश, मुकेश और 3 अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जब पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला है कि जिस दीक्षित की जमीन को लेकर नरेन्द्र राठौड़ अपने परिवार के साथ बटाई का काम कर रहा था। उस जमीन को दीक्षित ने कब्जा करने आये बदमाशों ने कुछ दिन पहले ही बेच दी थी। पुलिस इसकी भी जांच कर रही हैं