क्षत्रिय राजपूत महिला समिति द्वारा दशहरा मिलन उत्सव का आयोजन

ग्वालियर. इस प्रोग्राम में सभी महिलाएँ अपने परम्परिक परिधान राजपूती पोशाक परिधान में नजर आयी, आज के कार्यक्रम में राजपूतों के गौरवशाली इतिहास और शालीनता की याद दिला दी, कि किस तरह आज़ भी राजपूत महिलाएँ अपनी सभ्यता और संस्कारों को बरकरार रखें हुये है। एक साथ इतनी महिलाओ के रंग बिरंगी पोशाक मेँ इकठ्ठा होने पर वहां की छटा ही अत्यंत मनमोहक हो गई। कार्यक्रम की आयोजक गीता कुलदीप सिंह गौर, माधुरी चौहान, सुजाता संग्राम सिंह, शकुन्तला सिंह परिहार ने बताया किमहिला सदस्यों द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रीति भदौरिया द्वारा शिव स्तुति , मीरा तोमर द्वारा राजस्थानी नृत्य ,मोनिका भदौरिया, मोनिका चौहान और नंदिनी सिंह द्वारा मां दुर्गा पर नृत्य ,शिवा सिंह द्वारा फिल्मी गीत, आरती सिसौदिया द्वारा रुद्राष्टक , प्रेरणा परमार द्वारा स्वरचित गीत प्रस्तुत किया गया जिसने पूरे कार्यक्रम को भक्ति, रोमांच और मनोरंजन के मिश्रण से भर कर चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम में तम्बोला ,कलर गेम, दशहरा गेम और ढेर सारे सरप्राइज गेम कराए गए जिसका भरपूर आनंद सभी ने लिया। सरप्राइज डांस प्रतियोगिता भी हुई जिसमें झूम के सभी ने नृत्य किया और उनको पुरस्कृत किया गया। सभी मंच प्रस्तुति कर्ताओं , विजेताओं को आयोजकों द्वारा पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन मोनिका भदौरिया ने किया। संस्थापक सदस्य रश्मि सिंह का उनके समिति में योगदान के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निशा सिंह, विनीता सिंह, दिव्या सिंह, आभा तोमर, ज्योति सिंह भदौरिया का सहयोग रहा।
1. Panctualty :फर्स्ट: सुनीता भदौरिया, Second : साधना पी कुशवाह, थर्ड: ज्योति भदौरिया, चतुर्थ: हेमलता भदौरिया, पंचम: रीना कुशवाह
2. कलर गेम: उषा चौहान, इंदिरा सिंह, ज्योति मोहित जादौन, पूर्णिमा राठौर, सावित्री भदौरिया, ममता कुशवाह, रश्मि भदौरिया, हेमलता भदौरिया. अर्चना परमार, मंजू गौर, रश्मि सिंह तोमर, प्रीति भदौरिया
3. दशहरा थीम गेम : फर्स्ट: अर्चना भदौरिया, द्वितीय: साधना पी कुशवाह, थर्ड: ऋतु चौहान, चतुर्थ : हेमलता सोलंकी, पंचम: शिवा सिंह, मीरा तोमर, रुचि सिंह, रत्ना सोलंकी, मधुलिका सिंह तोमर, मोना सिकरवार