विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द होगा ऐलान, मुख्य निर्वाचन आयुक्त करेंगे बिहार का दौरा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 30 सितंबर के बाद बिहार का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान उनके साथ सभी चुनाव आयुक्त पटना पहुंचेंगे और राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. यानी 30 सितंबर के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर को एसआईआर (Special Revision) के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी. इसके तुरंत बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त बिहार आएंगे और चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
चुनाव आयोग की योजना है कि बिहार विधानसभा चुनाव दुर्गापूजा और दीपावली के बीच कराए जाएं. यानी 2 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच वोटिंग हो सकती है. इस बार चुनाव दो से तीन चरणों में कराने की संभावना जताई जा रही है. राजनीतिक हलकों में अब सरगर्मी बढ़ गई है. दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं और प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखें 25 सितंबर 2020 को चुनाव आयोग द्वारा घोषित की गई थीं. ये चुनाव तीन चरणों में कराए गए थे और वोटों की गिनती 10 नवंबर 2020 को हुई थी. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. आईए एक नजर डालते हैं किस पार्टी के पास कितनी सीटें हैं.
यानी, फिलहाल बिहार में एनडीए बहुमत पर काबिज है, लेकिन 2020 के मुकाबले इसकी सीटें और बढ़त दोनों कम हुई हैं.
चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि बिहार में चुनाव प्रक्रिया 22 नवंबर की तय समय-सीमा से पहले पूरी कर ली जाएगी. इस घोषणा के बाद राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पटना से लेकर दिल्ली तक लगातार बैठकें हो रही हैं और जीत की रणनीति बनाई जा रही है. दिलचप्स मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.