SBI का ड्रॉप बॉक्स से चेक चोरी, 1 लाख 90 अकाउंट पे चेक था करा लिया कैश

ग्वालियर. भारतीय स्टेट बैंक के ड्रॉप बॉक्स में डाला अकाउंट पे चेक चोरी हो गया। इसके बाद इसी चेक से किसी ने 1 लाख 90 हजार रूपये निकल लिये। घटना कोतवाली थाना इलाके के एसबीआई बैंक में 8 सितम्बर की है। जब चेक का भुगतान उसको नहीं हुआ। जिसके नाम उन्होंने चेक बनाया था। अकाउंट से रूपये भी निकल गये तो व्यापारी को अजीब लगा।
डसका पता किया तो मालूम हुआ कि ड्रॉप बॉक्स से चेक बैंक की चेक डेस्क तक पहुंचा ही नहीं है। इसके बाद पीडित ने बैंक से चेक संबंधित डिटेल मांगी कि कैश कहां से निकला है और किस अकाउंट में कैश ट्रांसफर हुआ है। अब पीडित ने मामले की शिकायत ग्वालियर के कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अकाउंट की डिटेल तलाश रही है।
बैंक गए तो पता चला पेमेंट हो चुका
गोल पहाड़िया बिजली घर के पास रहने वाले संतोष कुमार झा ने शिकायत की है। बताया कि मेरा खाता जीवाजी चौक की बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में है। 8 सितंबर को मैंने 1 लाख 90 हजार रुपए का अकाउंट पे चेक गणेश बाग निवासी सुभाष शर्मा के नाम से दिया था।
इस चेक को सुभाष शर्मा ने 15 सितंबर को महाराज बाड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के चेक ड्रॉप बॉक्स में डाल दिया था। अगले ही दिन 16 सितंबर जमा किए गए चेक से रुपए निकल गए। अकाउंट से 1.90 लाख रुपए का पेमेंट होने का मैसेज भी संतोष कुमार के मोबाइल पर आया था। लेकिन, यह रुपए सुभाष शर्मा के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुए थे। जब अकाउंट में कैश नहीं आया तो सुभाष शर्मा ने बैंक जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि यह चेक तो कैश हो गया है। इसके बाद उन्होंने संतोष कुमार झा को मामले की सूचना दी।