BJP नेता के घर 5 लाख की ज्वेलरी हुई चोरी, पता लगा है 12 वर्षो से काम कर रहे नौकर ने की चोरी

ग्वालियर. भाजपा नेता और पूर्व पार्षद के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी घर में काम करने वाले नौकर ने की और घटना के बाद अपने गांव भाग गया। चोरी गये सामान की कीमत लगभग 5 लाख रूपये है। घटना 8 अगस्त की है। ग्वालियर थाना पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार की रात को मामला दर्ज किया है। मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस कुछ कहने से भी बच रही है। पुलिस नेबताया है कि मामले की जांच चल रही है।
क्या है घटनाक्रम
तानसेन नगर पंजाब नेशनल बैंक के पास रहने वाले धर्मेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के नेता हैं और पूर्व में पार्षद रह चुके हैं। धर्मेन्द्र सिंह तोमर उर्फ गुड्डू की पत्ती मधु तोमर ने 8 अगस्त को उन्हें बताया कि घर में रखे पुराने व पुश्तैनी जेवरातों में से कुछ जेवर गायब हैं। यह सुनते ही धर्मेंद्र तोमर ने जेवरातों का मिलान किया तो पता चला कि सोने के झुमके, कंगन, चूड़ी तथा बेंदा नहीं था। जेवर गायब हुए तो घर में एक-दूसरे बात की गई कि कहीं ऐसा तो नहीं पहनने के बाद कहीं रखकर भूल गया हो। लेकिन उनकी पत्नी मधु ने मना कर दिया कि कहीं आना-जाना नहीं हुआ है, इसलिए जेवर पहनने और कहीं रखने का सवाल ही नहीं है।
12 वर्षो से काम कर रहा था नौकर अमित यादव
भाजपा नेता और पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र सिंह तोमर उर्फ गुड्डू के घर में अमित यादव पुत्र वृषभान यादव पिछले 12 वर्षो से काम कर रहा था। धमेन्द्र सिंह तोमर ने बताया है कि उनके परिचित ने ही अमित यादव को घर में काम पर रखने के लिये कहा था। उन्होंने बताया कि अमित ने धीरे-धीरे करके एक-एक जेवर व नगद रूपये अलमारी के लॉकर से चोरी किये इसलिये कुछ पता नहीं चल सका है। रूपये कितने निकाले अस बात की जानकारी वह नहीं दे सके।