पत्नी से झगड़ाकर नशे में होर्डिंग पर चढ़कर 2 घंटे किया हंगामा, फायर बिग्रेड ने रेस्क्यू कर उतारा

ग्वालियर.गुरूवार की शाम को एक युवक ठाठीपुर पेट्रोल पंप के तिराहे पर लगे एक होर्डिंग पर चढ़ गया। ऐसा बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय युवक का घर पर पत्नी से झड़गा हो गया था। युवक को होर्डिंग पर चढ़ा देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। खबर मलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। जहां फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू दल ने नगरनगम की स्काई लिफ्ट की मदद से युवक को नीचे उतारने का अभयान शुरू किया। लगभग 2 घंटे की मेहनत के बाद युवक को सुरक्षित रूप से नीचे उतारा जा सका।
युवक का नीचे उतारने के बाद पुलिस उसे तत्काल अस्पताल ले गयी। फिलहा युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पायी है। यह घटना गुरूवार की शाम 5 बजे की है।
मेरे पापा को बचाओ-बेटा
घटना के प्रत्यक्षदर्शी आकाश जाटव ने बताया है क एक छोटा बच्चा रोते हुए आया और बोला मेरे पापा को बचा लो। बच्चे के साथ उसका चाचा भी था। चाचा भी भाई को बचाने के लिये होर्डिंग पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। लेकन लोगों ने रोक लया। आकाश ने बताया है पुलिस के कहने पर वह स्वयं होर्डिंग पर चढ़ा और बैनर फाड़कर रस्सी की मदद से युवक का सहारा दिया ताकि वह नीचे नहीं गिरे।
रेस्क्यू टीम ने उतारा
फायर ब्रिगेड टीम के बिंदु खान ने बताया कि ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से बिजली विभाग की स्काई लिफ्ट मंगवाई गई थी। युवक नशे में था, इसलिए उसे रस्सियों से बांधकर सुरक्षित नीचे उतारा गया। वहीं पुलिस आरक्षक मदन यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई, जिसके बाद सभी टीमें मौके पर पहुंच गईं।