मुझसे मिल लो-मैं मरने जा रहा हूं, क्लासमेट को किया मैसेज, 26 दिनों से लापता है नाबालिग छात्र

ग्वालियर. डबरा से एक नाबालिग छात्र 26 दिनों से गायब था। 10वीं का छात्र आदर्श यादव 21 अगस्त को कोचिंग जाने के लिये घर से निकला था। लेकिन वापिस नहीं लौटा तो पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। मोदी कुंज निवासी आदर्श भाई के साथ कोचिंग के लिये निकला था। भाई उसे छोड़कर घर लौट आया। लेकिन आदर्श शाम तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने तलाश के बाद शहर थाना पुलिस को खबर दी। टीआई यशवंत गोयल ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर टीम को खोजबीन करने में लगाया।
3 दिन तक सिंध नदी में तलाशा
पुलिस ने हाइवे के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें आदर्श दतिया रोग की ओर जाता दिखाई दिया। इसके बाद एसडीईआरएफ के साथ सिंध नदी में 3 दिन तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस का दावा है कि उन्होंने 200 किमी के दायरे में छात्र की तलाश की, पर उसका पता नहीं चल पाया है।
साथी छात्रा को भेजे आदर्श के इंस्टा के चैट मिले
इस मामले में अब एक नया मोड़ आया है। लापता होने से ठीक पहले, 21 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे आदर्श ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से अपनी एक सहपाठी लड़की को कुछ संदेश भेजे थे। इनके स्क्रीनशॉट अब पुलिस के हाथ लगे हैं।
इंस्टा पर मैसेज- मुझसे बात कर लो, मैं मरने जा रहा
अपनी एक सहपाठी लड़की को इंस्टा में आदर्श ने लिखा- तू बस एक बार बात कर ले मेरे से, मैं मरने जा रहा हूं। सॉरी अब मैं बच नहीं सकता, तू ये मत समझना कि मैं तेरे चक्कर में मर रहा हूं, मैं बहुत तकलीफ में हूं, मुझे पता नहीं मेरी मौत कैसे होगी। शायद मैं भूख से मर जाऊं या सिंध नदी में गिरकर। उसने लिखा-
मैं 3:30 बजे घर से निकलूंगा, मेरा कोई नहीं तेरे बिना, जब तक तू मैसेज करेगी, तब तक मैं इस दुनिया को बाय बोल दूंगा, क्योंकि इस दुनिया ने मुझे बहुत प्यार दिया है, एक बार कॉल कर लेना प्लीज।