ग्वालियर में पुलिस को देखकर दौड़ी लाश

ग्वालियर. सोशल मीडिया पर “रील’ की दीवानगी इस हद तक पहुंच गई है कि एक युवक ने वीरपुर बांध में 20 मिनट तक पानी में लाश की तरह पड़े हुए वीडियो शूट कराया। आसपास से गुजर रहे लोगों को ऐसा लगा कि हकीकत में कोई व्यक्ति डूब गया है, जिसकी लाश किनारे पर आ गई है। क्योंकि वीरपुर बांध लगातार बारिश के चलते ओवरफ्लो चल रहा है। एक दिन पहले एक युवक की डूब जाने से मौत हो चुकी है। राहगीरों ने युवक को चित पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को देख दौड़ लगा दी
सूचना मिलते ही गिरवाई थाना पुलिस वीरपुर बांध पहुंची, तो वहां भीड़ लगी थी। जैसे ही पुलिस पास पहुंची तो लाश ने खाकी वर्दी देख दौड़ लगा दी। यह देखकर सभी वहां दंग रह गए। पुलिस ने युवक को पकड़ा तो पता लगा कि वह लाश बनकर ‘रील’ शूट करा रहा था। पुलिस युवक को अपने साथ थाना ले गई। पहले फटकार लगाई फिर काउंसलिंग करने के बाद उसे छोड़ा है।
क्या है पूरा मामला
गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि वीरपुर बांध में एक युवक की लाश है और वहां काफी भीड़ जमा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बांध के किनारे पानी में एक युवक पड़ा हुआ है। उसका पूरा शरीर पानी में था और केवल चेहरा बाहर दिख रहा था। आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे थे और कुछ लोग उसका वीडियो भी बना रहे थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि ठीक एक दिन पहले इसी स्थान पर एक युवक की डूबने से मौत हो चुकी थी। जब पुलिसकर्मी पानी में पड़े युवक को बाहर निकालने पहुंचे, तभी अचानक करीब 20 मिनट से पानी में पड़े युवक ने दौड़ लगा दी। यह दृश्य देखकर मौजूद लोग दंग रह गए और घबराकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान 30 वर्षीय टिंकू पुत्र कप्तान सिंह निवासी आरोन के रूप में हुई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए लाश की एक्टिंग कर रहा था।