ग्वालियर में ललियापुरा तीन से चार फीट पानी में डूबा, घरों में कैद 100 से अधिक लोग

ग्वालियर. शहर में 500 लोगो की आबादी वाला ललियापुरा चार दिन से डूबा हुआ है। घर, रास्ते सब डूबे हुए है और कही भी कुछ भी सुखा नजर नहीं आ रहा है साथ ही वहां के लोगों का रोजमर्रा का सामान पानी से खराब हो चुका है। बता दें कि सबसे ज्यादा खराब स्थिति उन 100 से ज्यादा लोगों की है जो अपने घरों में कैद है। घरों के बाहार कमर से ऊपर पानी है जिसके कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है। महिलाओं और बच्चों को किसी तरह रिश्तेदारों के घर पहुंचाया गया है लेकिन पुरूषों को अपने घर ही सुरक्षा के कारण मजबूरी में रुकना पडा।
पानी धीरे-धीरे उतर रहा
जानकारी मिली है कि जलभराव की आड में कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए है जिनसे लोगों को डर है इसीलिए पुरूष अपने घरों को छोडकर नहीं जा रहे है। हालांकि पानी धीरे-धीरे उतर रहा है लेकिन अभी भी सामान्य स्थिति काफी दूर है। लगभग आधा सैकडा से अधिक घरों की स्थिति तो ऐसी है जहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। वहां लोग पूरी तरह से फंसे हुए है। ऐसे हालात में वे केवल प्रशासन की ओर उम्मीद लगाए हुए है।
लोगों के मन में गुस्सा
प्रशासन द्वारा राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास जारी है, लेकिन प्रभावित लोगों के मुताबिक ये प्रयास वास्तविक जरूरतों के मुकाबले बहुत कम हैं। भोजन, दवाइयां, स्वच्छ पानी और पुनर्वास की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। ललियापुरा और हुरावली क्षेत्र के रहवासी ही अकेले नहीं रो रहे, बल्कि शहर के अन्य क्षेत्रों में भी हालात खराब हैं। लोगों का कहना है कि जरूरत अब सिर्फ राहत की नहीं, बल्कि स्थायी समाधान की है।