नमकीन व्यापारी से लूट करने वाला मास्टरमाइंड निकला पूर्व कर्मचारी, 3 आरोपी गिरफ्तार, 6 फरार

ग्वालियर. गोला का मंदिर स्थित भिंड मार्ग पर पांच दिन पहले नमकीन व्यापासरी कैश से भरा बैग लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। लूट का मास्टरमांड व्यापारी की कंपनी का पूर्व कर्मचारी निकला है। उसी ने अपने दोस्तो को कंगाली के दौर से बाहर निकलने के लिये यह लूट करने का रास्ता सुझाया था। घटना में पूर्व कर्मचारी सहित 9 आरोपी शामिल थे। 4 मुख्य आरोपियों ने मोटर साईकिल पर आकर घटना को अंजमा दिया था।
लूट की वारदात के बाद पुलिस ने मुरैना और भिंड रोड पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन बदमाशों का कोई फुटेज नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने पूर्व कर्मचारी को चिन्हित किया तो वह फरार मिला। फिर उसके साथियों को पकड़ा गया तो लूट का खुलासा हो गया। पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पूर्व कर्मचारी सहित 6 आरोपी अभी फरार है। ऐसा पता चला हैकि वारदात के बाद बदमाश घूमने के लिये अजमेर शरीफ गये थे।
नमकीन व्यापारी से लूट में 9 बदमाश शामिल
नमकीन व्यापारी राममोहन गुप्ता (सेठ) 3.81 लाख रूपये की लूट का मास्टरमाइंड उसके यहां काम करने वाला पूर्व कर्मचारी तलविंदर सिंह कुशवाह निकला है। उसने अपने साथियों रोहित उर्फ अक्की परिहार, पवन परिहार, रोहित, सलमान खान, इरफान खान, मुन्नी खान, विक्की मंडलिया और अंकित रजक के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। लगभग 15 दिन पहले रोहित और पवन ने तलविंदर से रूपये उधार मांगे थे और बताया था कि वह कंगाली के दौर से गुजर रहे है। इस पर तलविंदर ने कंगाली के दौर से बाहर निकलने के लिये अपने पूर्व मालिक के यहां लूट का प्लानि तैयार किया। इनमें पुलिस के हाथ रोहित, पवन परिहार और रोहित परिवार निवासी महाराजपुरा लग गये हैं।
हाईवे पर किया बंटवारा, भागे अलग-अलग
वारदात के बाद बदमाश पिंटो पार्क टंकी तिराहा से जड़ेरुआ होते हुए बड़ागांव हाईवे पर पहुंचे थे। यहां लूटी गई रकम 3.81 लाख रुपए में से बंटवारा किया। इसके बाद पूर्व कर्मचारी तलविंदर सिंह कुशवाह इंदौर चला गया। कुछ साथी अजमेर शरीफ चले गए थे और कुछ साथी अन्य शहरों में छुपे हैं।