जश्ने ईद मिलादुन्नवी पर गले मिलकर दी बधाई, गणेश विसर्जन के चल समारोह निकले, लहराया तिरंगा

ग्वालियर. जश्न-ए-केन्द्र मिलादुन्नवी धूमधाम से मनाई जा रही है। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा जश्ने ईद मिलादुन्नवी के मौके पर शहर से लेकर गांव-कस्बो तक खुशियों का वातावरण है। पैगम्बर मोहम्मद की यौम-ए-पैदाईश द्वारा रबीउल-अव्वल शुक्रवार को मनाई जा रही है। इस बीच शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से बैंडबाजों व डीजे पर थिरकते हुए युवा फूलबाग मस्जिद पर पहुंचे। यहां दोपहर 1 बजे के बाद एक-एक कर जुलूस पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ था जो शाम तक चलता रहा। मस्जिद में सभी ने एक दूसरे के गले लगकर बधाई दी है। इस बार जुलूस में धार्मिक झंडे के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज भी लहराते हुए युवा नजर आये।
डीजे साउंड पर थिरकते हुए निकले युवा
शुक्रवार को ईद मिलाद उन नवी के मौके पर गाजे-बाजों के साथ पैगम्बर साहब का जन्मदिन मनाते हुए गुडागुड़ी का नाका, हेमसिंह की परेड, मामा का बाजार, आपागंगज, कंपू ईदगाह, जलाल खां की गोठ, शंकरपुर, मेवाती मोहल्ला, सागरताल, उस्मानी मस्जिद गोल, बहोड़ापुर, नाका चंद्रवदनी गली नम्बर 1 इलाको से जुलूस महाराज बाड़े से होते हुए फूलबाग मोती मस्जिद पहुंचे। यहां सभी जुलूसों का समापन हुआ है। इस बार जुलूस में धार्मिक ध्वज के साथ -साथ भारतीय तिरंगा भी लहरा रहा था।
नो व्हीकल जोन रहा फूलबाग, सिर्फ जुलूस के वाहन ही आ सके
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के कारण फूलबाग मोती मस्जिद चौराहा पर काफी अधिक भीड़ भाड़ होने से यातायात पर काफी अधिक दवाब रहता है। इसी कारण पुलिस ने फूलबाग के क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया था। फूलबाग पर सिर्फ जुलूस के वाहन ही आ जा सके हैं। पुलिस पर सुरक्षा काे लेकर पुलिस फोर्स काफी मात्रा में तैनात रहा है।
गणेश विसर्जन व ईद को लेकर यहां है यातायात मार्ग परिवर्तन
कंपू क्षेत्र से महाराज बाड़ा, शिंदे की छावनी से फूलबाग और स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन कंपू से मांडरे की माता से चेतकपुरी से होकर जा सकेंगे।
कंपू क्षेत्र से महाराज बाड़ा, कटीघाटी से होकर बहोड़ापुर की ओर जाने वाले वाहन सिकंदर कंपू, गिरवाई से गोल पहाड़िया, मोतीझील होकर बहोड़ापुर निकाले जाएंगे।
गोल पहाडय़िा से बहोड़ापुर की ओर जाने वाले वाहन मोतीझील होकर बहोड़ापुर जाएंगे।
इसी तरह बहोड़ापुर से शिंदे की छावनी, फूलबाग होकर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन सागरताल होते हुए रेलवे स्टेशन के रास्ते निकाले जाएंगे।
किलागेट, हजीरा, रेलवे स्टेशन, गांधीरोड से फूलबाग होते हुए कंपू क्षेत्र में आने वाले वाहन सिटी सेंटर से चेतकपुरी होकर, अचलेश्वर चौराहा से कंपू आ सकेंगे।
वहीं किलागेट, हजीरा, रेलवे स्टेशन, गांधीरोड से बहोड़ापुर की ओर जाने वाले वाहन सागर ताल होकर बहोड़ापुर जा सकेंगे।
रेलवे स्टेशन की ओर से छोटे वाहन एलआईसी से मोतीमहल, नदीगेट से इंदरगंज से अचलेश्वर होकर कंपू की ओर जा सकेंगे।