रेस्क्यू कर गर्भवती महिला को प्रसव के लिए सुरक्षित निकाले रेस्क्यू कर गर्भवती महिला को प्रसव के लिए सुरक्षित निकाल गये
.jpeg)
श्योपुर, कलेक्टर अर्पित वर्मा ने एसडीआरएफ की टीम द्वारा सूंडी से जहां 31 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, वही वीरपुर तहसील के ग्राम दिमरछा में गर्भवती महिला सहित 31 लोग सुरक्षित निकाले गये है। गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर प्रसव के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
वर्तमान में पाली घाट पर चंबल नदी का जलस्तर 191.26 मीटर चल रहा है, नदी का डेंजर लेबल 199.50 मीटर है, शाम 5 बजे की रिपोर्ट के अनुसार चंबल नदी खतरे के निशान से 3 मीटर नीचे बह रही है। खातौली पर पार्वती नदी का जलस्तर 195.350 मीटर चल रहा है, नदी का डेंजर लेबल 198 मीटर है, कूनों और चंबल नदी से घिरे वीरपुर तहसील के ग्राम दिमरछा में एहतियात के तौर पर 30 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
नायब तहसीलदार नरेश रायपुरिया ने बताया कि गर्भवती महिला नीलम रावत को प्रसव के लिए रेस्क्यू करते हुए अस्पताल पहुंचाया गया है। इसी प्रकार श्योपुर तहसील के वृत्त प्रेमसर अंतर्गत पार्वती नदी से घिरे ग्राम सूंडी से भी एसडीआरएफ की टीम द्वारा 31 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। फिलहाल चंबल एवं पार्वती दोनो नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है। कल बंद हुआ कुंहाजापुर मार्ग भी आज सुबह 11 बजे के लगभग शुरू हो गया था।