अलापुर डैम से छोड़े गये पानी से जल बहाव से 500 से अधिक घरों में भरा पानी

ग्वालियर. शहर में लगातार हो रही बारिश से निचली बस्ती लालियापुरा में स्थिति गंभीर हो गयी है। यहां 3-4 फीट तक पानी घरों में भर गया है। शहर में 1380 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। 82 घरों में रहने वाले 500 से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए है। लोगों ने अपना घरेलू सामान टेबिलों पर रखा है।
गेट खोलने से ललियापुरा के 91 घर जलमग्न
ग्वालियर. अलापुर बांध के गेट खोलने से सिथौली के पास बसा ललियापुरा गुरूवार को जलमग्न हो गया। पहले अलापुर बांध के गेट खोले जाये या नहीं की पशोपश और पानी की निकासी नही होने की वजह यहां बाढ़ के हालात बन गये हैं। यहां के 91 घरों में 3से 4 फीट तक पानी भर गया है। वार्ड 60 में आने वाले ललियापुरा, भाटखेड़ी के आसपास बसी कॉलोनी व गांवों में भी खतरा बढ़ गया है। यहां घर के भीतर भरे पानी में तैरते समान और गृहस्थी का बहता देख लोगों की आंखों में आंसू छलक रहे थें।
जल भराव के कारण लोग रातभर सो नहीं पाये और बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके। घरों की किचिन में बरसात का पानी भर गया हे। उसमें खाने -पीने का समान भी पूरी तरह से डूब गया है। चारों तरफ घरों के बर्तन पानी में तैरते हुए दिखाई दे रहे है। जहां तक देखों वहां तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। घरों में भरे पानी के कारण लालियापुरा के रहवासी अपने घरों में ताला लगाकर पूरी रात भर बैठकर आंखें छपकते रहे।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, अलापुर डैम के गेट बंद होने से उसका बैक वाटर बस्ती तक पहुंच रहा है। लोगों ने कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की है। उनका कहना है कि प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं। रहवासियों का मानना है कि अलापुर डैम के गेट खोलने से उनके क्षेत्र में भरा पानी निकल जाएगा। प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।