नगरनिगम की फर्जी रसीद से2 दुकानदरों से की ठगी, फ्लैट और दुकान के नाम 66 लाख रूपये की ठगी

ग्वालियर. दो ठगों ने सरकारी दुकान और फ्लैट आवंटन के नाम पर 66 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है। पीडि़तों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सुनवाई में पहुंचकर शिकायती आवेदन देखकर न्याय की गुहार पुलिस अधिकारियों से लगाई है।
पुलिस अधिकारियों को किराना संचालक दशरथ सिंह राजपूत पुत्र लालसिंह राजपूत निवासी तिकोनिया टांगा ने बताया है कि वर्ष 2021 में जगत नारायण उर्फ बल्लू पाठक से उसकी मुलाकात हुई थी। उसने बताया था कि उसका एक दोस्त संतोष बाथम है। मैं और उसके नगरनिगम के अधिकारियों से बहुत अच्छी जान पहचान है। उसने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास एवं शासकीय प्लॉट हजीरा मल्लगढ़ा पर बन आईएसबीटी अंर्तराष्ट्रीय बस अड्डा में दुकानें आवंटन करवा देगा। उसे दौरान उसने एक फर्जी नक्शा भी दिखाया था।
क्या है मामला
इससे पहले दशरथ सिंह को बल्लू पाठक एक सरकारी फ्लैट दिलवा चुका था। इसलिए वह उसपर विश्वास करके उसके झूठे जाल में फंस गया और दुकानें-फ्लैट के लिए बल्लू और संतोष को करीब 48 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन व नगदी के रूप में दे दिए थे, जिसके बदले बल्लू ने उसे कुछ नगर निगम की फर्जी रसीदे थमा थी। दशरथ 8 महीने पहले अपनी आवंटित कराई गई दुकान और फ्लैट पर कब्जा लेने पहुंचा तो वह मौजूद अधिकारी ने बताया कि उसके नाम से यहां पर कोई भी दुकान या फ्लैट आवंटित नहीं कराए गए है और जो रसीदें उसके पास हैँ वह फर्जी हैँ।
इतना ही नहीं दोनों आरोपियों ने दो अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी की है।जिसमें जगदीश सिंह और एक अन्य व्यक्ति से 10-10 लाख रुपए भी ठगे हैं। पीड़ित पिछले 8 महीने से पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। साथ ही दोनों आरोपी अपने घर से फरार हो गए हैं।