जिला शांति समिति की बैठक हुई
- August 27 2025

ग्वालियर। थाना पड़ाव में जिला शांति समिति की बैठक में गणेश महोत्सव पर्व पर सुरक्षा के अनेक निर्णय लिए गए। यहां टीआई आलोक सिंह परिहार के मार्गदर्शन में गणेश महोत्सव पर थाना सर्किल के सभी पंडाल लगाने वालों को बुलाया गया जिसमें वरिष्ठ सदस्यों,टिआई आलोक सिंह परिहार ने सुरक्षा संबंधी,बिजली संबंधी व पंडाल पर कैमरे लगाने का सुझाव दिया। मीटिंग में डॉ राजकुमार दत्त,एमएल अरोरा,वार्ड क्रमांक 31 पार्षद पति हरीबाबू शिवहरे, देवेंद्र शिवहरे, दीपक, मनोज कुशवाहा, अंकित शर्मा आदि उपस्थित थे।
Tags:
सिटी न्यूज़