मॉर्निंग वॉक पर निकले घनश्याम तिवारी को लूटने वाले 3 आरोपियों को आगरा से पुलिस ने दबोचा

ग्वालियर. रिटायर्ड कर्मचारी से सोने की चेन और अंगूठी लूटने वाले 3 बदमाशों को विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।, वहीं एक अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इन बदमाशों से शहर में चारी की अन्य वारदातों के संबंध में खुलासा हो सकता है। थाना विश्वविद्यालय इलाके के गोविंदपुरी के पास स्थित मॉटीकार्लो शोरूम के पास 3 अगस्त का मॉर्निंग वॉक पर निकले सेवानिवृत्त कर्मचारी घनश्याम तिवारी से 4 बदमाशों ने सोने की चेन-अंगूठी लूट ली थी। कर्मचारी ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी।
आगरा-फरीदाबाद में थाना विश्वविद्यालय ने दविश देकर पकड़े चोर
पुलिस को मिली सूचना पर लूट की इस घटना में जिन लोगों को तलाशा जा रहा है कि वह आगरा में घूम रहे है। खबर मिलते ही टीम को आगरा के लिये रवाना किया । इस टीम ने आगरा और फरीदाबाद में घेराबंदी कर 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की घटना को स्वीकार किया है।