एमपी में 3 वर्षो में बढ़ेगा 30% महंगाई भत्ता कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा

भोपाल. मध्यप्रदेश में अधिकारी-कर्मचारियों काअगले 3 वर्षो में 30% तक महंगाई भत्ता बढ़ेगा। अभी कर्मचारियों को 55 % डीए मिल रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक इसे 9% बढ़ाकर 64% करने का लक्ष्य है। इसमें से 4% तो दिवाली तक ही बढ़ेगा। जबकि शेष 5% मार्च के आखिर से पहले दिया जायेगा।

राज्य सरकार हर वर्ष महंगाई भत्ता बढ़ाकर चुनावी साल 2028-29 तक महंगाई भत्ता 94% कर देगी। दरअसल, सरकार ने रोलिंग बजट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें यह प्रावधान किये गये है। वहीं विभागवार बजट की लिमिट भी तय कर दी गयी है। अब अलग-अलग कार्यो के लिये विभाग प्रमुख इसी बजट में बदलाव कर सकेंगे। लेकिन, विभागों को तय लिमिट से ज्यादा बजट का प्रावधान नहीं होगा।

5 और 6वें वेतनमान वालों को भी मिलेगा लाभ

वित्त विभाग न कहा है कि जिन विभागाकें में 6वें या 5वें वेतनमान पाने वाले कर्मचारियोें है। उन्हें भी हर वर्ष 10% महंगाई भत्ता बढ़ाकर दिया जायेगा। छवें वेतनमान में वर्तमान में 252% महंगाई भत्ता दिया जाता है। इसके आधार पर वर्ष 2026-27 में 265 % वर्ष 2027-28 में 280 और वर्ष 2028-29 में 295% महंगाई भत्ता दिया जायेगा। इसके हिसाब से विभागों को रोलिंग बजट में प्रावधान करना होगा। राज्य सरकार के उपक्रम, निगम, मण्डल में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इसी तर्ज पर महंगाई भत्ता दिया जाना है।