गहनों से भरा पर्स ई-रिक्शा से चोरी, ग्वालियर में भाभी का चेकअप कराने आयी नंनद के साथ हुई चोरी

ग्वालियर. अपनी भाभी का हॉस्पिटल में जांच कराने ले गयी नंनद का किसी ने पर्स पार कर दिया। पर्स में महिला के 4 लाख रूपये से अधिक के ज्वेलरी रखी हुई थी। घटना 11 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे से 3.40 बजे के बीच कम्पू से नाका चंद्रवदनी के बीच हुई है। यह घटना उस वक्त हुई जब महिला ई-रिक्शा में बैठकर प्रायवेट बस स्टैंड तक आ रही थी।
घटना के बाद माधवगंज, कम्पू और झांसी रोड थानों में मामला अटका रहा। जब महिला पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची तो मामले को संज्ञान में लेकर माधवगंज थाने में चोरी का दर्ज किया गया। पुलिसि जब सीसीटीवी फुटेज तलाशे तो ई-रिक्शा से उतरते वक्त 2 संदेही महिलायें नजर आई, पुलिस ने फुटेज जांच में ले लिये हैं।
क्या है मामला
भिंड के लहार निवासी 32 साल की वर्षा पत्नी उमेश उपाध्याय का मायका ग्वालियर के डबरा में है। रक्षाबंधन के त्योहार पर वह अपने मायके आई थीं। वर्षा की भाभी पार्वती गर्भवती हैं, जिनका इलाज ग्वालियर में चल रहा है। 11 अगस्त को वह अपनी भाभी की जांच कराने के लिए माधवगंज स्थित भावना लैब में आई थीं। भाभी की जांच कराने के बाद ननद और भाभी ई-रिक्शा में बैठकर नाका चंद्रबदनी की तरफ चल दीं। ई-रिक्शा में अन्य महिलाएं भी बैठी हुई थीं। वर्षा जब ई-रिक्शा से उतरीं तो देखा कि उनका पर्स नहीं था। उन्होंने तत्काल यह बात ई-रिक्शा चालक को बताई तो उसके होश उड़ गए। उसने पूरी ई-रिक्शा छान मारी, लेकिन पर्स का कहीं पता नहीं चला। वर्षा और उनकी भाभी तुरंत वापस उस लैब में पहुंचीं जहां जांच कराई थी और वहां पूछताछ की तो पता लगा कि किसी को पर्स नहीं मिला है। लैब में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें वर्षा अपना पर्स लेकर जाती हुई नजर आ रही थीं।