अवैध शराब के 8 हजार किलोग्राम गुड़ लहान एवं लोहे की भट्टियां जब्त

ग्वालियर -अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण तथा परिवहन के खिलाफ कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस क्रम में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बीते रोज भितरवार क्षेत्र के अंतर्गत चमेली का चक, दुबहा दुबही कंजर डेरा एवं ग्राम देवरी टांका पर आबकारी विभाग के दल ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर सफ़ेद रंग की टांकियों एवं बड़े गड्डो में कुल 8000 किलोग्राम गुड़ लहान बरामद हुआ है। साथ ही लोहा भट्टियाँ भी बरामद की गईं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-34(1) सहित अन्य धाराओं के तहत पाँच प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री राकेश कुर्मी ने बताया कि गुड़ लहान का सेम्पल लेकर शेष गुड़ लहान को फैलाकर नष्ट किया गया। मदिरा के इस अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)च का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई के दौरान नष्ट गुड़ लहान एवं स्टील भट्टियों का अनुमानित मूल्य लगभग 8 लाख रूपए आंका गया है। इस कार्यवाही में प्रकरण वृत भितरवार प्रभारी द्वारा पांच प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।