ऊर्जा मंत्री ने उपनगर ग्वालियर का किया निरीक्षण

सीवर ओवर फ्लो मिलने पर जताई नाराजगी
ग्वालियर – ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के विभिन्न वार्डो में आमजन की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सड़क, सीवर एवं विद्युत व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्रवासियों को सुगम और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, एसडीएम अशोक चौहान, कार्यपालन यंत्री रामू शुक्ला व सुशील कटारे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गुरूवार को वार्ड क्र.-17, 16, 12, 15, 8 व 7 का निरीक्षण किया तथा विभिन्न स्थानों पर सीवर ओवर फ्लो एवं सीवर लाइन की सफाई न होने के कारण गंदे पानी से जल भराव की समस्या मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की तथा तीन दिवस में सीवर समस्या का स्थाई निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान न्यू कॉलोनी नम्बर तीन एवं नेहरू नगर में गंदे पानी व सीवर की समस्या से आमजन ने अवगत कराया। सीवर लाइन से मिलान के साथ ही सीवर की समय पर सफाई के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर सफाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों दिए। साथ ही नेहरू नगर पार्क में स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही पेडों की छटाई के निर्देश भी दिए। साथ ही तानसेन रोड स्थित सीवर चेम्बर का निरीक्षण कर साफ-सफाई के निर्देश दिए।
वार्ड क्रमांक 08 के नरसिंह नगर में निरीक्षण के दौरान देखा कि बरसात का पानी घरों में भरता है, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को बरसात के कारण हुई हानि का सर्वे करने के निर्देश दिए। पीएचई कॉलोनी में सीवरेज पम्प का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि बेहतर सफाई व पम्पों का सुचारू संचालन हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।