कांग्रेस की वोट सत्याग्रह तिरंगा यात्रा रैली में उमड़ा भारी जन सैलाब

ग्वालियर। कांग्रेस की ‘वोट सत्याग्रह तिरंगा यात्रा’ की ऐतिहासिक रैली में तय लक्ष्य से कहीं ज्यादा संख्या में बाईकों पर सवार युवा तिरंगा लहरा रहे थे। उत्सवी माहौल में झमाझम बारिश के बीच तिरंगा यात्रा का आगाज एमएलबी कॉलेज परिसर से शुरू हुआ। 30 किमी यात्रा तय करने के दौरान सैकड़ो स्थानों पर तिरंगा रैली का फूल वर्षा कर स्वागत किया। वोट सत्याग्रह तिरंगा रैली में उमड़े भारी जनसैलाब के बीच भारत माता, वीरांगना लक्ष्मीबाई, शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार एवं महापौर डॉ. शोभा सिकरवार के नेतृत्व में कांग्रेस की वोट सत्याग्रह निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली में रथ पर सवार प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत तमाम नेता सवार थे।
चेंबर के पदाधिकारी ने किया स्वागत
भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा का तय रूट पर सामाजिक, व्यापारिक एवं चेंबर के पदाधिकारी ने अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। करीब 2 किलोमीटर लंबी रैली में चल रहे । रैली का जगह-जगह लोग उ स्वागत कर रहे थे। रैली में बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवाओं ने हजारों की संख्या में भाग लेकर उत्साह को दोगुना कर दिया था। तय रूट होर्डिंग, बैनर एवं झंडों से पटा हुआ था।
तिरंगा यात्रा अपरान्ह 4बजे एम.एल.बी कॉलेज मैदान से शुरू हुई, जो अचलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग, इंदरगंज चौराहा, पुराना हाईकोर्ट मार्ग, लोहिया बाजार, नया बाजार चौराहा, दाल बाजार से इंदरगंज से हॉस्पिटल रोड, राजपाएगा रोड, नाका चंद्रबदनी, चेतकपुरी चौराहा, एजी ऑफिस पुल, राजमाता चौराहा, तानसेन होटल मार्ग, आकाशवाणी चौराहा, ठाठीपुर चौराहा, नदी पार टाल, बारादरी चौराहा से मुरार थाना, 7 नंबर चौराहा, दीनदयाल नगर, सिंधिया चौराहा, पटरी रोड होते हुए गोला का मंदिर चौराहा से श्याम वाटिका, हजीरा से स्टैट बैंक चौराहा, मोती महल से नदी गेट ओर जयेंद्रगंज से एमएलबी कॉलेज पर पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ । जगह ,जगह रैली का जोरदार स्वागत हुआ।
यह झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
तिरंगा यात्रा में भारत माता, शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, वीरांगना लक्ष्मीबाई समेत चंद्रशेखर आजाद, डॉ अंबेडकर एवं श्रीमती इंद्रा गांधी की झांकियां शामिल रही,जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं ।