देवा पारदी की मौत पुलिस हिरासत के मामले सीबीआई ने टीआई को किया गिरफ्तार

गुना. चर्चित देवा पारदी की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में सीबीआई ने राधौगढ टीआई जुबेर खान को हिरासत में ले लिया है। हालांकि सीबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मंगलवार की सुबह से ही टीम गुना में डेरा डाले हुई थी। देर रात टीआई को लेकर इन्दौर के लिये रवाना हो गयी। उन पर इस केस से संबंधि क्या आरोप है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मामला 15 जुलाइ 2024 का है। बीलोखेडी रहने वाले देवा पारदी 25, की बारात उसी शाम गुना शहर के गोकुल सिंह चक्क के लिये निकलने वाली थी। शाम 4.30 बजे म्याना पुलिस गांव पहुंची। देवा और उसके चाचा गंगाराम और बरामदगी करनी है। अगली ही शाम परिजनों को जिला अस्पताल से सूचना मिली कि ए पारदी युवक की लाश पोस्टमार्टम रूम में है। वहां पहुंचने पर परिजनों को देवा की मौत की खबर मिली थी।
सीबीआई ने टीआई को लिया हिरासत में
सूत्रों के अनुसार 13 मंगलवार का सीबीआई की टीम गुना पहुंची। यहां उन्होंने एक टीआई जुबेर खान से पूछताछ की। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है। रात लगभग 9 बजे टीआई का जिला अस्पताल में मेडीकल कराया गया। इसके बाद टीम उन्हें लेकर इन्दौर रवाना हो गयी। हालांकि जुबेर खान का नाम अभी तक किसी भी रूप में देवा पारदी की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में नहीं आया था। पीडि़त परिवान ने भी उनका नाम नहीं लिया था। सीबीआई ने किस आधार पर और किन आरोपों में उन्हें आरोपी बनाया है हिरासत में लिया है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इन पर देवा की मौत का आरोप
सीबीआई के अनुसार म्याना थाने के तत्कालीन टीआई संजीत मावई, एसआई देवराज सिंह परिहार, एएसआई उत्तम सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर कस्टोडियल डेथ और अत्याचार के आरोप है। सीबीआई ने 3 जुलाई को इस मामले में पहली गिरफ्तार की थी। टीम ने एसआई देवराज सिंह परिहार को गिरफ्तार किया था।