तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने ई-रिक्शा चालक को कुचला, स्कूटी को टककर मारी, 4 लोग घायल

ग्वालियर. मंगलवार की रात तेज रफ्तार स्कॉार्पियों कार ने पहले एक ई-रिक्षा को टक्कर मारी और फिर एक स्कूटी को रौंदते हुए फरार हो गयी। इस एक्सीडेंट में 4 लोग घायल हुए है। हादसा गोला का मंदिर थाना इलाके के सूर्य नमस्कार तिराहे पर हुआ है। हादसे में एक युवक के हाथ पर बुरी तरह चोट लगी है। जिसे काटने की नौबत आ गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए स्कॉर्पियो को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच चल रही है।
पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि सिद्धेश्वर नगर निवासी सुबोध कुशवाह पुत्र राजकुमार कुशवाह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्त भानू कोटिया की स्कूटी (MP07 ZE-6761) से अपने दोस्तों गौरव वर्मा और भानू कोटिया के साथ झलकारी बाई पार्क से घर लौट रहा था। स्कूटी भानू चला रहा था और गौरव पीछे बैठा था। जैसे ही वे रमाया होटल से थोड़ा आगे पहुंचे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (MP07 ZP-1544) के चालक ने पहले पीछे चल रहे ई-रिक्शा (MP07 ZR-5442) को टक्कर मारी, फिर उनकी स्कूटी को भी टक्कर मार दी। इससे भानू कोटिया और गौरव वर्मा सड़क पर गिर पड़े। हादसे में सुबोध के बाएं हाथ में गंभीर चोट आई, वहीं भानू कोटिया को सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं। गौरव वर्मा का बायां हाथ इतनी बुरी तरह घायल हुआ कि उसे काटना पड़ा।
ऑटो चालक की मौत
हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत की खबर भी सामने आयी है। लेकिन पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है।
स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियों चालक को पकड़ा
घटना के बाद आरोपी स्कॉर्पियों चालक फरार होने की कोशिश कर रहा था। लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया है कि स्कॉर्पियों चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ई-रिक्शा और स्कूटी को टक्कर मार दी है। जिससे 3 लोग जख्मी हुए है। आरोपी चालक और वाहन का जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।