यातायात को अवरूद्ध कर रहे हाथ ठेले वालों को हटाया

ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा सुगम यातायात के लिये शहर की प्रमुख सड़को एवं बाजारों से अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही निरंतर की जा रही है।मदाखलत अधिकारी ने बताया की नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त के निर्देशन में निगम अमले द्वारा लगातार स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। जिसके तहत फूलबाग स्थित चौपाटी के सामने मुख्य मार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेले वालो को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही मुरार सदर बाजार, अग्रसेन चौराहा, चिक संतर एवं मुरार सब्जी मंडी पर यातायात अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेले एवं फुटपथियो को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही उक्त स्थलों पर दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त किया जाकर यातायात सुगम कराया गया।
इसके साथ ही महलगांव पहाड़ी पर राजीव आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों पर अवैध रूप से कब्जा करके रहने वाले लोगो से आवास खाली कराने की कार्यवाही कर क्यू ब्लॉक में फ्लैट नम्बर एफ/8 को खाली कराया गया। कार्यवाही के दौरान मदाखलत अमला एवं पुलिस बल मौजूद रहा। उक्त कार्यवाही में सहायक मदाखलत अधिकारी, मदाखलत निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।