देर रात को रेलवे यार्ड में चोरी करते हुए दबोचे 3 चोर, आरपीएफ ने की कार्यवाही, 33,500 रूपये का सामान बरामद

ग्वालियर. देर रात को रेलवे यार्ड में चोरी करते हुए 3 चारों को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से हजारों रूप्ज्ञये की रेल संपत्ति बरामद की गयी है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है कि इससे पहले कहा-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दियाहै। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पूछताछ करने पर पकड़े गये चोरों से उनके द्वारा की गयी अन्य चोरियों की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है।
एएसआई आरपीएफ रविन्द्र सिंह राजावत ने बताया है कि रात को आरपीएफ थाने की पुलिस गश्त कर रही थी। तभी गश्त के दौरान पुलिस रेलवे स्टेशन के यार्ड की ओर पहुंची। वहां 3 चोर रेलवे संपत्ति चोरी करके ले जाते हुए नजर आये।
गश्त करते हुए एएसआई देवेश कुमार और हेड कांस्टेबल विनयकुमार ने आरपीएफ बल के साथ उनका पीछा किया तो चोर भागने लगे। लेकिन आरपीएफ पुलिस की घेराबंदी की वजह से वह भाग नहीं सके और पकड़े गये। आरपीएफ कर्मियों ने चोरों को गिरफ्तार है उनके पास से कोच के अंडर गियर वायर 164एम क्षतिग्रस्त हालत, कोच अंडर गियर वायर 64एम क्षतिग्रस्त अवस्था और पंड्रॉल क्लिप 12 अदद समेम लगभग 33 हजार 500 रूपये सामान बरामद किया गया है।
पकड़े गये चोरों की पहचान लखन परिहार निवासी गौसपुरा नंबर 1, राहुल बाथम उर्फ नीलू निवासी सुभाषनगर और ग्यासीराम बाथम निवासी सुभाषपुरा नगर के रूप में हुई है। पुलिस अब पूछताछ कर रही है कि इन चोरों ने इससे पहले कहां-कहां चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पूदताछ से इन चोरों द्वारा की गयी अन्य चोरियों की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है।