सेवानिवृत्त टेक्नीशियन पत्नी समेत हुआ डिजीटल अरेस्ट, दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर 22 दिनों तक बनाया बंधक रखा, हड़पे 7.10 लाख

ग्वालियर. मध्यप्रदेश सहकारी दुग्ध संघ के रिटायर्ड टेक्नीशियन को पत्नी समेत डिजीटल अरेस्ट किया गया। बदमाशों ने उनके आधार कार्ड से 2 सिम कार्ड निकालकर 700 करोड़ रूपये के लेनदेन व आयकर चोरी का झूठा आरोप लगाया। जब रिटायर्ड टेक्नीशियन डर गये तो एक ठग ने स्वयं को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता कर उन्हें और डराया। फिर सहयोग की आड़ में उन्हें डिजीटल अरेस्ट कर लिया गया।
22 दिनों तक लगातार ठग वीडियो कॉल के माध्यम से बुजुर्ग दम्पत्ति पर नजर रखते रहे। इस बीच जांच के नाम पर उनके खाते में जमा 7.10 लाख रूपये आरबीआई में जमा कराने का झांसा देकर एक फर्जी अकाउंट में डलवा लिये ।हम, रिटायर्ड टेक्नीशियष्न के फण्ड में जमा शेष लाखों रूपये भी ठगने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले दम्पत्ति गोला का मंदिर थाना पहुंचे और शिकायत की। पुलिस के समझााने पर वह डर से बाहर आये और फिर क्राइम ब्रांच में जाकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
शहर के गोला का मंदिर स्थित डेयरी कॉलोनी जी-7 निवासी 64 वर्षीय अवनीश चन्द्र मदनावत मध्यप्रदेश सहकारी दुग्ध संघ से रिटायर्ड टेक्नीशियन हैं। उनके कोई बच्चे यहां नहीं हैं। यहां सिर्फ अवनीश और उनकी पत्नी के अलावा कोई नहीं रहता है। 9 जुलाई को अवनीश के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर राना आनंद बताया था। इसके बाद उसने वीडियो कॉल किया तो पुलिस की वर्दी में बैठा एक युवक बात कर रहा था। उसने बताया कि आपके आधार कार्ड पर दो सिम कार्ड जारी हुए हैं। इन सिम कार्ड के जरिए 700 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है। जिन लोगों ने यह पैसा ट्रांसफर किया है। उन्होंने इनकम टैक्स नहीं दिया है। इसलिए अभी कुछ ही देर में आपको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आ रही है। इस पर बुजुर्ग डर गया और उसने बताया कि उसका कोई लेना देना नहीं है। वह सीधा सच्चा इंसान है। इस पर क्राइम ब्रांच के अफसर ने उसकी बात मानते हुए थोड़ी राहत दी। कहा कि अभी गिरफ्तार करने पुलिस नहीं पहुंचा रहे हैं, लेकिन आधार कार्ड आपका उपयोग हुआ है। जब तक सच्चाई सामने नहीं आती है, आप जांच के घेरे में रहेंगे। दिल्ली क्राइम ब्रांच वीडियो व ऑडियो कॉल के जरिए आप पर नजर रखेगी। इसके बाद परिवार व अकाउंट की जानकारी जुटाई। पता लगा घर में बुजुर्ग दंपती के अलावा कोई नहीं है। ठगों ने अवनीश चन्द्र की पत्नी को भी वीडियो कॉल डिजिटल अरेस्ट कर लिया।