टेकऑफ के तत्काल बाद दोनों इंजन हो गये बंद, प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली. अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया के विमान हादसे को लेकर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। इसमें पता चला है कि टेकऑफ के कुछ सेकंड ही बाद विमान के दोनों इंजन अचानक अपने-आप बंद हो गये थे। जिससे विमान गिरने की नौबत आ गयी।
AAIB  की 16 पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार विमान ने सुबह लगभग 8.08 बजे 180 नॉट्स की अधिकतम इंडिकेटेड एयरस्पीड हासिल की। इसके तत्काल बाद इंजन-1 और इंजन-2 के फ्यूल कट ऑफ स्विच (जो इंजन को ईधन भेजते हैं) रन से कटऑफ पोजिशन में चले गये और वह भी सिर्फ 1 सेकेंड के अंतराल पर जिससे इंजनों में ईधन आना बंद हो गया और दोनों इजन के एन1 और एन2 रोटेशन स्पीड तेजी से गिरने लगी।