शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत

भारत की ‘पटाखा राजधानी’ के रूप में मशहूर तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्टी में मंगलवार सुबह बड़ा धमाका हो गया, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा इलाका ही दहल उठा. शिवकाशी में ही मुर्गा छाप पटाखों का कारखाना भी है.
यह विस्फोट शिवकाशी के पास सेंगमालापट्टी में एक निजी पटाखा इकाई में हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यहां रसायनों को मिलाने के दौरान घर्षण के कारण धमाका हुआ. खबर लिखे जाने तक फैक्ट्री में पटाखों में विस्फोट जारी है. ऐसे में इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विस्फोट मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे सेंगमालापट्टी के पास श्री सुदर्शन फायरवर्क्स यूनिट में हुआ. उस समय यहां करीब 80-100 कर्मचारी काम कर रहे थे. फैक्टरी से कुछ लोगों को बाहर निकाला गया है, जो कि आग में बुरी तरह झुलसे पाए गए.

बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और परिसर से सफेद धुआं निकलता देखा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद इकाई में रखे पटाखों में लगातार छोटे-छोटे धमाके हो रहे हैं, जिसके कारण बचाव दल को परिसर में प्रवेश करने में कठिनाई हो रही है.
एक चश्मदीद ने कहा, ‘धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए. हमने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन लगातार विस्फोटों के कारण कोई भी इकाई के अंदर नहीं जा सका.’