अब 4 नहीं ट्रेन छूटने के 8 घंटे पहले ही तैयार किया जायेगा चार्ट, प्रपोजल को मिली रेलमंत्री की हरीझंडी

नई दिल्ली. अगर आप भारतीय रेल से यात्रा करते हैं तो फिर यह खबर आपके अहम है। दरअसल, अब टिकटिंग और रिजर्वेशन प्रक्रिया में व्यापक सुधार की दिशा में कदम उठाने के लिये भारतीय रेल लगातार बड़े कदम उठा रही है। 1 जुलाई से जहां तत्काल टिकट बुकिंग के नियम बदलने वाले है। तो वहीं अब रेलवे बोर्ड के उस प्रपोजल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहमति जताई है। जिसमें ट्रेन छूटने के 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने की बात कहीं गयी थी।
आखिरी समय का इंतजार खत्म
रेलवे के इस कदम से अब अपनी ट्रेन टिकट की बुकिंग कराने के बाद वेटिंग लिस्ट कंफर्म होने की जानकारी यात्रियों को काफी पहले ही मिल जायेगी। उन्हें आखिरी समय का इंतजार नहीं कर नहीं करना होगा। ऐसे में टिकट कंफर्म नहीं होने वाले यात्रियों के पास अब अधिक समय रहेगा यात्रा के दूसरे विकल्पों का चयन करने के लिये। इस संबंध में रेल मंत्री को कई प्रस्ताव मिल रहे थे।
चरणबद्ध तरीके से लागू होगा
रेलवे बोर्ड ने यात्री ट्रेन छूटने से 8 घंटे पूर्व आरक्षण चार्ट तैयार किये जाने का प्रस्ताव रखा और इस पर सहमति जताते हुए केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये है। रेलमंत्री ने इस प्रपोजल को चरणबद्ध तरीके से लागू करने केलिये आधिकारियों का निर्देशित किया है। यह रेलवे की तरफ से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये किसी तोहफे से कम नहीं है। खास बात यह है कि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिये यह एक बेहतर पूर्वानुमान देने में सक्षम होगा।