भारत आएंगे डोनाल्‍ड ट्रंप, पीएम मोदी के निमंत्रण को किया स्‍वीकार

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में जल्‍द ही भारत का दौरा करेंगे. भारत यात्रा के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप के एजेंडे पर कई महत्‍वपूर्ण बातें होने की संभावना है. बता दें कि QUAD का अगला सम्‍मेलन भारत में होना है, ऐसे में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को इस बाबत भारत आने का निमंत्रण दिया. ट्रंप ने पीएम मोदी के निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए कहा कि वे भारत आने के लिए उत्‍सुक हैं. इससे पहले इस साल फरवरी में पीएम मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था. बतौर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी भारत का दौरा किया था.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने डोनाल्‍ड ट्रंप की भारत यात्रा के बारे में जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर तकरीबन 35 मिनट तक बातचीत हुई है. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति को क्‍वाड सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए भारत आने का निमंत्रण भी दिया. फॉरेन सेक्रेटरी के अनुसार, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी के निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए कहा कि वह भारत आने के लए उत्‍सुक हैं. क्‍वाड में भारत के साथ ही अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया और जापान जैसे देश शामिल हैं. पिछला सम्‍मेलन अमेरिका में सितंबर 2024 में आयोजित किया गया था. अभी तक चाल साल में क्‍वाड के नेता 6 बार मिल चुके हैं.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि 9 मई की रात को उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था. अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा था कि पाकिस्तान भारत पर बड़ा हमला कर सकता है. पीमए मोदी ने उन्हें साफ़ शब्दों में बताया था कि यदि ऐसा होता है, तो भारत पाकिस्तान को उससे भी बड़ा जवाब देगा. विक्रम मिस्री ने आगे बताया कि भारत के मुहतोड़ जवाब के कारण पाकिस्तान को भारत से सैन्य कारवाई रोकने का आग्रह करना पड़ा. बकौल विदेश सचिव प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट रूप से कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कभी भी, किसी भी स्तर पर भारत-अमेरिका ट्रेड डील या अमरीका द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता जैसे विषयों पर बात नहीं हुई थी.
विक्रम मिस्र ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात G-7 सम्‍मेलन से इतर होनी तय थी. राष्ट्रपति ट्रंप को अचानक और जल्दी वापस अमेरिका लौटना पड़ा, जिसके कारण यह मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद, राष्ट्रपति ट्रंप के आग्रह पर दोनों लीडर्स की फोन पर बात हुई. दोनों के बीच बातचीत लगभग 35 मिनट चली. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन पर प्रधानमंत्री मोदी को शोक संवेदना प्रकट की थी और और आतंक के खिलाफ़ समर्थन व्यक्त किया था. उसके बाद दोनों लीडर्स की यह पहली बातचीत थी.