कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

ग्वालियर – कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छत्री मंडी स्थित सब्जी मंडी का नवीन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मेहराब की तलैया का कार्य तेज गति से करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा गोल पहाड़िया स्थित होकर जोन का निरीक्षण किया तथा रोड पर लगने वाले ठेलों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान मेहराब की तलैया में कायाकल्प योजना के अंतर्गत चल रहे साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार के कार्य का अवलोकन किया तथा कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य तेज गति से करते हुए बारिश से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार सहित नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहे।