आने में देर कर दी मंत्री से संत बोले, भिंड हाईवे को सिक्सलेन बनाने ठोस सबूत मिलें, उसके बाद ही आंदोलन बंद करेंगे

भिण्ड़. नेशनल हाइवे-719 को सिक्सलेन बनाने की मांग कर रहे संतों से मिले नवकरणीय ऊर्जामंत्री राकेश शुक्ला पहुंचे। आन्दोलन के नीचे दिन पहुंचे मंत्री से संत समिति के अध्यक्ष कालीदास महाराज ने कहा, आप बहुत देर से आये हैं। संत समाज 9 दिन से लगातार 2 प्रमुख मांर्गो को लेकर आन्दोलनरत है।
इस पर मंत्री शुक्ला ने मुस्कराते हुए कहा, हां कुछ व्यस्तता के कारण देर हो गयी ।मैं संतों का आर्शीवाद लेने आया हूं। आपकी मांगें सरकार तक पहुंचाई जा चुकी है। सरकार ने हाईवे निर्माण को लेकर वचन दिया है। जो निश्चित रूप से पूरा किया जायेगा। इसमें थोड़ा समय जरूर लग रहा है। लेकिन सरकार पर भरोसा रखें और आन्दोलन समाप्त करें। इस अवसर पर विशेष तौर पर दंदरौआधाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज मौजूद रहे।
संत बोले- आंदोलन समाप्त नहीं होगा
संत कालीदास महाराज ने कहा कि आंदोलन तब तक समाप्त नहीं होगा, जब तक संत समाज के हाथ में कोई ठोस प्रमाण नहीं आते। आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे निर्माण को लेकर अब तक कोई स्पष्ट दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। यहां तक कि डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी तैयार नहीं हुई है। ऐसे में सरकार का आश्वासन भरोसे लायक कैसे माना जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में कलेक्ट्रेट पर हुए आंदोलन के दौरान कलेक्टर ने मार्च तक डीपीआर तैयार होने की बात कही थी, जिसके लिए संत समाज ने समय भी दिया। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि सांसद संध्या राय ने कभी फोरलेन तो कभी सिक्सलेन की बात कही। अभी कुछ भी क्लियर नही है।