डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी और 8 लाख रूपये से भरा बैग चोरी

ग्वालियर. एक सराफा व्यापारी का सोने-चांदी और नगदी से भरा बैग अज्ञात चोरों ने बस से पार कर लिया है। व्यापारी शनिवार की शाम को भिंड से ग्वालियर ज्वेलरी की बिक्री और ऑर्डर लेकर वापिस आ रहा था। बैग में डेढ किलो सोने के ज्वेलरी और 8 लाख रूपये कैश रखे हुए थे। घटना गोहद चौराहे से डीडी नगर के बीच की है। घटना का पता चलते ही पीडि़त ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर के दानाओली नयी सड़क निवासी 45 वर्षीय शुद्धतम प्रकाश जैन पुत्र सुरेशचंद जैन एक सराफा व्यापारी है और उनकी बालाजी कॉम्पलेक्स में सोने चांदी की ज्वेलरी की शॉप है। दुकान के साथ ही सप्ताह में एक बार वह सोने की ज्वेलरी लेकर भिण्ड में बिक्री करने के लिये जाते हैं और साथ ही नये ज्वेलरी के ऑर्डर लेकर आते हैं। जिन्हें अगले सप्ताह में व्यापारियों को सप्लाई करते हैं। हर बार की तरह पिछले रोज भी वह ज्वेलरी बेचने के लिये निकले थे।
आठ लाख रूपये की ज्वेलरी बेची थी
भिण्ड में शनिवार की शाम तक व्यापारी ने लगभग 8 लाख रूपये की ज्वेलरी बेची थी और उनके बैग में लगभग डेढ़ किलो सोना और ज्वेलरी थी। शाम होने पर उन्होंने ऑर्डर लेना बंद किया और बस स्टैण्ड आ गये।
गोहद चौराहे पर कंडक्टर ने कैबिन में बैठाया
गोहद चौराहे पर बस खाली होने पर कंडक्टर ने शुद्धतम प्रकाश को केबिन में बैठने के लिए कहा तो वह केबिन में खाली सीट पर जाकर बैठ गए और वहां बैठकर अपने बैग पर नजर रखे हुए थे।इसके बाद कंडक्टर ने उन्हें ड्राइवर की तरफ कर दिया, तो उनकी नजर बैग से हट गई और जब बस डीडी नगर पहुंची, तो पता चला कि बैग गायब है। बैग चोरी होने का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी।
चोर की तलाश की जा रही है
महाराजपुरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि अज्ञात चोर बस से एक सराफा कारोबारी का सोने-चांदी और नकदी से भरा बैग चुराकर ले गए हैं। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।